Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 May 2023 6:00 am IST


इन राशियों के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा सुखद, इन्हें रहना होगा अलर्ट, पढ़िए अपना राशिफल


ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। आज 9 मई, मंगलवार का दिन है। आइए जानते हैं कि सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज मंगलवार का दिन। किसकी चमकेगी किस्मत और क्या कहते हैं आपके सितारे? पढ़िए अपना राशिफल।      

मेष 
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को अपने कार्यों को समय पर पूरा करना होगा। सीनियरों से बात करते समय अपनी वाणी की मधुरता को बनाएं रखें। परिवार का सहयोग मिलेगा। नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ आएगा।  

वृषभ
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार कर रहे जातक व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे। यात्रा पर भी जाने के योग बन रहे हैं, जो आपके लिए सुखद रहेंगी। आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। 

मिथुन
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। नौकरी कर रहे जातक अपने कार्यों को समय पर पूरा करने की कोशिश करते नजर आएंगे।  आपको सीनियर से बात करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना है। आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई खुशनुमा पल लेकर आएगा। 

कर्क
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुखद रहने वाला है। परिवार का सहयोग मिलेगा। परिवार वालों के साथ किसी रिश्तेदार के यहां पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से मेल-मिलाप होगा। किसी खास व्यक्ति से भी मुलाकात होगी। जो आपकी आय को बढ़ाने में काफी सहायता करेगा। खुद को उत्साही बनाए रखें। 

सिंह 
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है। नौकरी कर रहे जातको को उच्च अधिकारियों द्वारा शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। बेरोजगारों को अच्छा रोजगार मिलने के संकेत है। घर से ऑनलाइन कार्य कर रहे जातकों को थोड़ा सावधानी से कार्य करने की आवश्यकता है।  परिवार का सहयोग मिलेगा। 

कन्या
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे। पिताजी आपके व्यापार में कुछ धन खर्च करेंगे। परिवार वालों के साथ आप धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां आप कुछ धन खर्च करेंगे और समय भी व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी। 

तुला
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आप अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे, जिससे आप अपने आप को काफी अच्छा महसूस करेंगे। तरोताजा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करना जरूरी है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा।  

वृश्चिक
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। सरकारी क्षेत्रों से लाभ मिलने के संकेत हैं। अगर आपका कोई कानूनी कार्य चल रहा था, वह भी समाप्त होगा। भाई-बहन के विवाह में आ रही अड़चनें किसी मित्र द्वारा समाप्त होंगी। राजनीति में सफलता प्राप्त होगी। नेताओं से भी मिलने के अवसर मिलेंगे। 

धनु
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। परिवार का सहयोग मिलेगा। परिवार वालों के साथ समय व्यतीत करेंगे। परिवार की भलाई के लिए कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना होगा, जिसके लिए आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करेंगे। परिवार वाले सभी मिलकर कही घूमने जाने की योजना बनाएंगे लेकिन किसी कारणवश यह योजना रद्द होगी। 

मकर
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है। बेरोजगारों को अच्छा रोजगार मिल सकता है। रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। घर में पूजा-पाठ का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा। आस-पड़ोस में हो रहे वाद-विवाद में पड़ने से बचें। 

कुंभ
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित फलदायक रहने वाला है। आप अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे। सुबह की सैर, योगा व ध्यान को शामिल करेंगे। आप अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर खेलने का भी प्लान बना सकते हैं। 

मीन
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद सुखद रहने वाला है। परिवार वालों के साथ आप कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बनाएंगे। आस-पड़ोस में हो रहे भजन, कीर्तन में आप सम्मिलित होंगे। आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। सभी लोग आप की अच्छी-खासी तारीफ कर सकते हैं।