उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है। पहाड़ों से पानी के साथ ही मलबा, मिट्टी और रेत भी गंगा भी बहकर आ रही है । ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे चीला पावर हाउस में विद्युत उत्पादन ठप्प हो गया है । साथ ही पानी की निकासी भी रोकनी पड़ रही है । बार-बार सिल्ट आने से विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है ।