पौड़ी : जनपद में तैनाती को लेकर अधिकारियों का लापरवाही भरा व्यवहार देखने को मिल रहा है। अप्रैल माह में जिस अधिकारी की तैनाती डीईओ बेसिक के पद पर हुई, वह तीन माह में पौड़ी पहुंचा, लेकिन आते ही बीमार पड़ गया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि थलीसैंण ब्लॉक में तैनात उप शिक्षा अधिकारी ने अभी तक पदभार नहीं संभाला है।जनपद पौड़ी के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक कुंवर सिंह रावत का स्थानांतरण जनवरी 2022 में नैनीताल हुआ था। इसके बाद से ही जनपद में डीईओ बेसिक का पद रिक्त चल रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ. आनंद भारद्वाज डीईओ बेसिक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। अप्रैल 2022 में डीईओ बेसिक पौड़ी के पद पर डॉ. शिव पूजन सिंह की नियुक्ति हुई थी, लेकिन वह पौड़ी नहीं आ रहे थे। वह इससे पहले एससीआरटी देहरादून में उप निदेशक के पद पर कार्यरत थे।