एक वक्त था जब लोग अपनी बातों को, अपनी चिंताओं को स्याही में डुबोकर पन्नो मे उतार दिया करते थे, और फिर खत के रुप में भेज दिया करते थे उन तक जो उनके खैरीयत की खबर जानने का इंतजार किया करते थे। लेकिन अब खत का स्थान कंपयूटर ने और कलम की जगह Keyboard (कीबोर्ड) ने ले ली है। पर क्या आप जानते है कि कंप्यूटर के इस अहम अंग ‘Keyboard’ को हिंदी में क्या कहा जाता है? आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि Keyboard (कीबोर्ड) को हिंदी में कुंजीपटल बोला जाता है।
Keyboard (कीबोर्ड)- कुंजीपटल