Read in App


• Thu, 8 Feb 2024 5:10 pm IST


सड़क निर्माण की मांग के लिए प्रदर्शन


बागेश्वर। कभड़ा के ग्रामीणों ने कठपुड़ियाछीना-सेराघाट मार्ग से गाड़-भिटखोला-बमोरवा संपर्क सड़क के निर्माण की मांग तेज कर दी है। ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देकर जल्द सड़क का निर्माण कार्य करवाने की मांग की।ग्रामीणों ने कहा कि पांच किमी लंबी सड़क की सर्वे कई बार हो चुकी है लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। सड़क नहीं होेने से करीब 350 की आबादी को पैदल चलना पड़ रहा है। बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को मोटर मार्ग तक डोली की मदद से लाना पड़ता है। कई बार प्रशासन और विधायक को ज्ञापन देने के बाद भी सड़क निर्माण की सुध नहीं ली जा रही है। जल्द सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर जगमोहन मेहता, प्रीतम सिंह मेहता, कृपाल सिंह, बलवंत सिंह, तेज सिंह आदि मौजूद रहे।