Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Sep 2021 4:48 pm IST


मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित


रुड़की।भारत विकास परिषद रुड़की शाखा द्वारा आर्य कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा छः से कक्षा बारहवीं तक प्रथम व द्वितीय आने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,वहीं पांच अध्यापिकाओं को भी शाल ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर उनका भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल तथा विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी छात्राओं को कक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि सभी स्कूली छात्राएं मेहनत कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें।स्कूल एवं अपने अभिभावकों का नाम आगे बढ़ाएं।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं को बेहतर एवं सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर संस्था के सदस्य श्री राम अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,अशोक कुमार,पंकज गर्ग,आशीष गुप्ता,सुमित अग्रवाल,हरिओम,अनिल अग्रवाल,अजय कुमार,शालिनी गोयल,रितु,सहदेव,शोभा,भावना गुप्ता,श्रीमती नीरू,आशा चंद्रा, पूजा गुप्ता,राखी अग्रवाल, चंद्रकांता गुलेरिया,सत्येंद्र गोयल एवं सावित्री मंगला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।