Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 30 Nov 2022 6:30 am IST

मनोरंजन

रिलीज हुआ तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' का ट्रेलर, डबल रोल नजर आएंगी एक्ट्रेस


तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'ब्लर' सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। आज मंगलवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म जी5 पर दिसम्बर में स्ट्रीम की जाएगी। ये फिल्म तापसी पन्नू के ही प्रोडक्शन ने बनी है। ऐसे में ये उनके लिए बेहद स्पेशल फिल्म है।   आज जारी हुए फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि गायत्री (तापसी) की जुड़वां बहन गौतमी की डेड बॉडी फंदे से लटकी मिलती है लेकिन वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलता। बावजूद इसके हर कोई  इसे आत्महत्या ही मनाता है लेकिन गायत्री को यकीन नहीं होता कि गौतमी ने सुसाइड किया होगा इसलिए, वो इसकी जांच में जुट जाती है। गायत्री के साथ दिक्कत यह है कि उसकी आंखों की रोशनी धीरे-धीरे जा रही है। उन्हें बहन की मौत की वजह का पता लगाने के साथ इस चुनौती से भी निपटना है। गायत्री के पति के रोल में गुलशन देवैया हैं, जो उसे इस तरह का पागलपन से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच कुछ घटनाएं होती हैं, जो फिल्म में सस्पेंस को बढ़ाती हैं।