Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 10:30 pm IST


सड़क छाप गुंडे की तरह बयान देते हैं गणेश जोशी- प्रीतम सिंह


भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा और राजीव गांधी की शहदात को लेकर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जो विवादित बयान दिया है, उसको लेकर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने तो गणेश जोशी के इंदिरा और राजीव गांधी पर दिए बयान को सड़क छाप गुंडे का बयान करार दे दिया है.चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि गणेश जोशी में प्रदेश में मंत्री के पद पर जरुर विराजमान है, लेकिन उनका बौद्धिक स्तर और उनके द्वारा कही गई बात से नहीं लगता है कि एक मंत्री ने कोई बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बयानों से ऐसा लगता है, जैसे कोई सड़क छाप गुंडा कोई बात कह रहा है.