विश्व हिंदू परिषद की 2 दिवसीय बैठक 25 और 26 मई को हरिद्वार में होने जा रही है. हर साल की तरह इस बार भी विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल की बैठक में देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. हरिद्वार के कनखल में संन्यास रोड स्तिथ कृष्णा आश्रम में भारी संख्या में बृहस्पतिवार को साधु-संतों सहित कई विहिप के नेता बैठक में भाग लेंगे
इस बार विहिप की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में लैंड जिहाद, डेमोग्राफिक चेंज , लिव इन रिलेशनशिप कानून , धर्म परिवर्तन ,लव जिहाद जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. वहीं, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपक राय बुधवार को हरिद्वार पहुंचे. चंपक राय ने बड़ा अखाड़े के महामंडेश्वर रूपेंद्र प्रकाश से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने बैठक के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. चंपक राय ने बताया दो दिवसीय बैठक हरिद्वार में प्रस्तावित है. इस बैठक में देशभर से साधु संत प्रतिभा करेंगे. देश भर में चल रहे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.