Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 11:58 am IST


उत्तराखंड में धीमी पड़ी कोरोना की रफ़्तार , जल्द होगा अनलॉक शुरू


कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद अब देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, चंपावत व ऊधमसिंहनगर जनपदों को कोविड कर्फ्यू में रियायत मिल सकती है। प्रदेश सरकार, ऐसे जिले जिनमें संक्रमण कम हो रहा है, उन्हें धीरे-धीरे अनलॉक करने की तैयारी में है।  अब तक कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेल रहे देहरादून, हरिद्वार और यूएसनगर जिलों में हाल के दिनों में संक्रमण में तेज गिरावट दर्ज की गई है। एक्टिव दर घटने के साथ इन जिलों में रिकवरी दर तेजी से बढ़ी है। हरिद्वार की संक्रमण दर सबसे कम 2.91% रही है, जबकि चार पर्वतीय जनपदों में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां संक्रमण दर अब भी 10%के ऊपर है। ऐसे में इन जिलों को कुछ और समय कोविड कफ्र्यू की बंदिशें झेलनी पड़ सकती हैं। प्रदेश में मई के एक पखवाड़े के भीतर जहां 80 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले थे, वो अब 27 हजार रह गए हैं। सक्रिय मामले कम होते देख सरकार संबंधित जिलों को राहत देने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कह भी चुके हैं कि कम संक्रमण वाले जिलों को कर्फ्यू में छूट दी जाएगी।