DevBhoomi Insider Desk • Sat, 2 Oct 2021 8:19 am IST
मर रहा है शहर, चुप हैं जिम्मेदार ...भास्कर
हरिद्वार। कोरोना काल में मारे गए लोगों की आत्म शांति के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता 5 अक्टूबर को हवन पूजन करेंगे। पीसीसी सदस्य अनिल भास्कर ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि कोरोना से कई लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ी। किसी किसी परिवार में कोई नही बचा, किसी में बड़े चले गए तो छोटे ही रह गए। ऐसे में कई मृतकों का सही से तर्पण नहीं हुआ। उसके लिए प्रेमनगर पुल स्थित अग्रसेन घाट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कांग्रेस द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमे कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों और विकास की दृष्टि से शहर मर रहा है लेकिन नगर विधायक सहित तमाम जिम्मेदार चुप हैं युवा पीढ़ी नशे की गर्त में चली जा रही है कोई जिम्मेदार नहीं है। सभी को मिलकर शहर को बचाना है। विभाष मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को अनेकों मुश्किलों का सामना करना पड़ा। राज्य की स्वास्थ्स सेवाएं बेहतर नहीं होने के कारण लोगों को जान गंवानी पड़ी। व्यापारी आज तक आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार गंभीरता से व्यापारियों की मांगों को नहीं मान रही है। कोरोना काल में मारे गए लोगों की आत्मशांति मे लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता हवन यज्ञ में बड़ी संख्या में लोग लेंगे। इस अवसर पर विभाष मिश्रा,हिमांशु बहुगुणा, संजय शर्मा, हरद्वारी लाल, बृजमोहन बड़थ्वाल, जगदीप असवाल आदि उपस्थित थे।