DevBhoomi Insider Desk • Thu, 24 Feb 2022 12:02 pm IST
राजनीति
नैनीताल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, मां नैना देवी से की बीजेपी की जीत की प्रार्थना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल पहुंचे हैं. सीएम धामी ने नैनीताल में मां नैना देवी मंदिर के दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने पाषाण देवी मंदिर समेत गोलू देवता के मंदिर में भी दर्शन किए. मुख्यमंत्री धामी ने मां नैना देवी से भाजपा की जीत को लेकर प्रार्थना की. सीएम धामी अक्सर अपने बयानों में कह रहे हैं कि बीजपी चुनाव जीतेगी. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी करेगी. धामी अपने हर इंटरव्यू में कह रहे हैं कि उत्तराखंड में बीजेपी 60 पार का आंकड़ा पूरा करेगी. सीएम धामी उधम सिंह नगर की खटीमा सीट से चुनाव लड़े हैं. पिछली बार भी वो खटीमा से ही विधायक बने थे. इस बार भी अपनी और अपनी पार्टी की जीत को लेकर पुष्कर सिंह धामी आश्वस्त नजर आ रहे हैं.