रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है. रूसी सैनिक लगातार हमले कर रहे हैं जिसकी वजह से यूक्रेन में तबाही का आलम है. इस बीच दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं. यूक्रेन की ओर से गुहार लगाने के बाद मस्क ने वहां इंटरनेट सेवा देना शुरू कर दिया है. मस्क ने अपनी कंपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा यूक्रेन में सक्रिय हो गई.