Read in App


• Thu, 28 Mar 2024 1:19 pm IST


सीएम को अचानक अपने आंगन में देख खुशी से उछल पड़े जीवन


हल्द्वानी : सीएम पुष्कर सिंह धामी का अपना अलग ही अंदाज है। वह कहीं भी ठहरते हैं तो सुबह मार्निंग वाक पर निकलना नहीं भूलते हैं। बुधवार की सुबह भी वह सर्किट हाउस से सीधे गौलापार क्षेत्र में भ्रमण को निकले। अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जीवन चंद्र आर्य के वहां रुक गए। जैसे ही जीवन ने अपने सामने सीएम को देखा तो वह खुशी से उछल पड़े।  बिना पूर्व सूचना के पहुंचे सीएम ने जीवन आर्य को गले लगाया और किसी तरह की औपचारिकता नहीं करने को कहा। वह खुद आंगन में लगी कुर्सी पर बैठ गए। उन्होंने परिवारजनों से भेंट की और बातचीत की। उनसे सुझाव भी लिए। इसी बीच मोहल्ले के लोग भी बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने किसी को निराश नहीं किया। वह एक-एक कर सभी से मिले और उनका कुशलक्षेम पूछते रहे। इस दौरान उन्होंने किसी से सुझाव लिए तो किसी ने उन्हें योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। कई लोग सेल्फी लेते रहे। इसके बाद वह सर्किट हाउस लौटे। वहां पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले। दरअसल, सीएम धामी इस तरह आम लोगों से मुलाकात से मिले सुझावों को सरकार की योजनाओं में शामिल करते रहे हैं। ऐसा करना उनकी कार्य संस्कृति का हिस्सा बन चुका है।