कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे 'बिग बॉस 16' के 65वें एपिसोड में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन हो गया है। इस बार घर की कैप्टेंसी अंकित गुप्ता को मिल गई है। अंकित को कैप्टेंसी का टास्क जिताने में सौंदर्या ने पूरी मदद की लेकिन अपने फेवरेट लोगों में अंकित सौंदर्या की जगह साजिद को चुनते हैं। इस पर सौंदर्या अंकित से नाराज हो जाती हैं।
वायरल हो रहे प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सौंदर्या, अर्चना और प्रियंका से अंकित को लेकर बात करती हैं और काफी भावुक हो जाती हैं तभी अंकित वहां आ जाते हैं। अर्चना कहती हैं कि सौंदर्या को तुमसे बात करनी है। अर्चना, प्रियंका से कहती हैं कि इन्हें अकेला छोड़ देते हैं। ये अपनी बातें क्लियर कर लेंगे लेकिन प्रियंका कहती हैं कि ये दोनों हमारे सामने ही बात कर सकते हैं। इसके बाद अर्चना प्रियंका को उठाकर ले जाती हैं। वहीं सौंदर्या अंकित से कहती हैं कि मैंने तुम्हे टास्क जिताने में पूरा साथ दिया लेकिन तुमने अपने फेवरेट लोगों में साजिद को चुन लिया। सौंदर्या रोते हुए कहती हैं कि मैंने आपके लिए स्टैंड लिया लेकिन तुमने नहीं किया।