सरकार से बजट मिलने के बाद भी नगर निकाय शहरों को स्वच्छ, सुंदर और साफ रखने के लिए गंभीर नहीं है। सरकार ने जिले के दो नगर पालिका और तीन नगर पंचायत को कूड़ाघर बनाने के लिए नौ करोड़ स्वीकृत कर धनराशि संबंधित निकाय को दी है, लेकिन निकाय लंबे समय बाद भी भूमि का चयन, भूमि विवाद का निपटारा और पर्यावरणीय स्वीकृति नहीं ले पाई है, जिससे कूड़ाघरों का निर्माण नहीं हो पाया है। वर्तमान में नगर निकाय के पास कूड़ा डंपिंग करने को निर्धारित स्थान नहीं है। चमियाला, घनसाली, लंबगांव निकाय सड़कों के किनारे खुले स्थानों पर कूड़ा डंप कर अपने कार्यों की इतिश्री कर रहे हैं।