Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Aug 2021 11:20 am IST


कैंपा की समीक्षा बैठक में वन मंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश


देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में वन मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैम्पा की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में अधिकारियों ने कैम्पा योजना के तहत राज्य में चल रहे कार्यों और योजनाओं के विषय में वन मंत्री को जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने योजनाओं में तेजी लाने के भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। वन मंत्री ने कहा कि आवागमन के रास्तों में मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने अधिकरियों को वनों के विकास,वनाग्नि की रोकथाम, वनों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।