टिहरी: भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक हुई, जिसमें 2022 के विधानसभा चुनाव में जिन बूथों पर वोट प्रतिशत कम रहा है, उन्हें मजबूत बनाने, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का आम जनता को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने पर जोर दिया गया। बैठक में विधानसभा प्रभारी, संयोजकों को बेहतर काम करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया।रानीचौरी में जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी की अध्यक्षता में जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की है। उनका लाभ लाभ जनता को मिलना चाहिए। इसकी कार्यकर्ताओं को चिंता करनी चाहिए। कहा कि विधानसभा चुनाव में जिन बूथों पर पार्टी को कम वोट मिले हैं, उनको मजबूत करने के लिए विधायकगण काम करें।