पौड़ी: डीएम पौड़ी के नाम एवं पदनाम से अज्ञात मोबाइल नंबरों से मैसेज भेजे जाने का मामले सामने आए है। इस मामले में डीएम पौड़ी ने सभी को सूचित करते हुए कहा कि यह फर्जी मैसेज है और कोई भी अफसर या अन्य लोग इन फर्जी नंबरों से आए मैसेजों पर ध्यान न दें। नंबरों को ब्लाक कर रिपोर्ट भी की जा सकती है। डीएम दफ्तर ने ऐसे तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं जिनका इस्तेमाल फर्जी तरीके से किया जा रहा है। इस व्हाट्सप नंबर पर डीएम पौड़ी का फोटो भी चस्पा है ताकि मैसेज खोलते ही यह साफ हो जाए कि डीएम पौड़ी ही मैसेज कर है। ये मैसेज उन अफसरों को भी किए जा रहे है जो अभी इस जिले में तैनात ही नहीं है और विधानसभा चुनावों में उनका तबादला अन्य जिलों में भी हो गया है।