Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 6 Nov 2022 6:00 pm IST

राजनीति

लैंसडाउन का नाम बदले जाने की कवायद, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना


देहरादून: प्रदेश सरकार उत्तराखंड में ब्रिटिश काल के दौरान रखे गए शहरों, कस्बों और चौक चौराहों के नामों को बदलकर अब नए नामों के लिए प्रस्ताव बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है. जिसमें राज्य के कई शहर, कस्बे चौक चौराहे और सड़कें शामिल हैं. इधर, पौड़ी जिले के लैंसडाउन शहर का भी सरकार अब दूसरा नाम (Lansdowne name change) रखने जा रही है. ऐसे में लैंसडाउन से कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं (Congress leader Anukriti Gusain) ने इस पर आपत्ति जताते हुए सरकार की मंशा पर कई सवाल खड़े किये हैं.कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं (Congress leader Anukriti Gusain) ने कहा कि सरकार को चाहिए कि पहाड़ों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने कहा कि आज भी लैंसडाउन के कई इलाकों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, लेकिन सरकार को उनकी सुध रहने की बजाय क्षेत्र के नाम पर बदलाव की चिंता ज्यादा है. उन्होंने कहा कि लैंसडाउन कैंटोनमेंट बोर्ड (Lansdowne Cantonment Board) के तहत आता है. जिस कारण यहां रह रहे स्थानीय लोगों और दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि यहां की जनता को राहत देते हुए उसे कैंट बोर्ड का एक्ट खत्म करना चाहिए.