DevBhoomi Insider Desk • Fri, 25 Aug 2023 11:30 am IST
चौबट्टाखाल विधानसभा में तीन सड़कों को केंद्र से मिली हरी झंडी
पौड़ी: चौबट्टाखाल विधानसभा में अब सड़कों की संख्या में इजाफा होने जा रहा है. काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल विधानसभा को तीन नई सड़कों की सौगात दी है. यह सड़कें केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि के अंतर्गत स्वीकृत की गई हैं. वहीं विधानसभा वासियों ने सड़कों की स्वीकृति मिलने पर केंद्र सरकार का आभार जताया है.प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज की विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही तीन नई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इन सड़कों के बन जाने से विधानसभा के अंतर्गत तीन ब्लाक के दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा. काबीना मंत्री महाराज ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि के अंतर्गत तीन महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति दी है. जिसमें 47.11 करोड़ रुपए की लागत से 47.25 किमी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा.