पौड़ी : कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत द्वारा देवी देवताओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में बीजेपी की महिला नेताओं की चुप्पी साधने, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दशौनी की आवाज को दबाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।गुरुवार को डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि बीजेपी के विधायक बंशीधर भगत द्वारा देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी से पूरे प्रदेश के लोगों में नाराजगी बनी हुई है। कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में बीजेपी की महिला नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। आरोप लगाया कि प्रदेश की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाने वाली कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दशौनी की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है।