Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 4 Dec 2021 4:10 am IST


गन्ना तौल केंद्र को लेकर किसान संगठन टकराव के मूड में


हरिद्वार। लक्सर के लादपुर के नाम से स्वीकृत लक्सर चीनी मिल के तौल कांटे को लेकर उकिमो और भाकियू
आमने सामने आ गई हैं। भाकियू ने मुबारिकपुर में तौल कांटा चलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

लक्सर चीनी मिल हर साल लादपुर में गन्ने का तोल कांटा लगाती है। इस कांटे पर लादपुर के
अलावा मुबारिकपुर अलीपुर, जैनपुर, मोहम्मदपुर बुजुर्ग, कासमपुर नवादा सहित कई गांव के
किसान गन्ना लाते हैं। इस बार भी पेराई सत्र शुरू होने पर मिल प्रबंधन ने मुबारिकपुर गांव
में कांटा लगाकर तौल शुरू की थी। लेकिन करीब दस दिन से बाद तौल कांटा बंद है।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने एसडीएम से मिलकर तौल कांटा
चालू कराने की मांग की थी। चेतावनी दी थी कि एक सप्ताह में तौल शुरू न होने पर मोर्चा
आंदोलन करेगा। इसके ठीक उलट शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कीरत सिंह, अजय
सिंह, संजय, जनेश्वर, रजनीश कुमार, मनोज कुमार, मोहित, राजपाल, रजत, सुरेंद्र, धर्मेंद्र,
प्रियांशु, पवन सिंह, विकास ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि मुबारिकपुर गांव लक्सर
चीनी मिल से महज छह किलोमीटर दूर है। वहां तौल कांटा लगाना गलत है। लादपुर गांव का
तौल कांटा पहले की तरह लादपुर गांव में ही लगना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि
मुबारिकपुर में तौल कांटा चला गया तो यूनियन आंदोलन करेगी। एसडीएम ने समस्या का
समाधान करने का आश्वासन दिया है।