हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' कि रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। अब फिल्म का नया गाना 'बिल्ली बिल्ली' रिलीज होने वाला है, जिसका टीजर आज मेकर्स ने जारी कर दिया है।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना 'बिल्ली बिल्ली' का टीजर शेयर किया है। गाने का टीजर जबरदस्त है। वीडियो में सलमान और पूजा एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए नजर रहे हैं। वीडियो में सलमान ब्लैक सूट-बूट पहने हैंडसम और डैशिंग लग रहे हैं। वहीं, पूजा हेगड़े रेड ड्रेस में कहर ढा रही हैं। दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग और रोमांस देखने को मिल रहा है।