Read in App


• Tue, 20 Apr 2021 11:21 am IST


अल्मोड़ा जनपद में कोरोना के बढ़ते कहर पर लगाम लगाने की तैयारी


अल्मोड़ा-कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सतर्क हो गया है। अब जिले की सीमा के चारों प्रवेश द्वारों पर पहले की तरह ही स्क्रीनिंग से लेकर जांच की व्यवस्था शुरू होगी। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को कलक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। तमाम स्थानों में कोविड केयर सेंटर को फिर से संचालित करने, कुंभ ड्यूटी से लौटे कार्मिकों की अनिवार्य आरटीपीसीआर कोरोना जांच करने समेत अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए।