नई टिहरी: जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में चली आ रही शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो गई है। जिले को 133 शिक्षक मिल गए हैं। इससे उम्मीद है कि लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे प्राथमिक स्कूलों में पठन-पाठन कार्य पटरी पर आ सकेगा। शिक्षकों की नियुक्ति में प्रतापनगर, भिलंगना और जाखणीधार ब्लॉक के दूरस्थ स्कूलों को प्राथमिकता दी गई है। इन ब्लॉकों में कई स्कूल शिक्षक विहीन बने हुए थे।
शिक्षा विभाग ने जिले रिक्त 315 पदों के लिए शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। जिनके चयन के लिए 10 अगस्त को पहली काउंसलिंग की गई थी। जिसमें 315 अभ्यर्थी को बुलाया था। लेकिन काउंसिलिंग केवल 41 अभ्यर्थी आए थे। विभाग ने इन 41 लोगों को नियुक्ति आदेश जारी कर 10 दिन में ज्रवॉइन करने को कहा था। बावजूद केवल 29 शिक्षकों ने ही चयनित प्राथमिक स्कूल में ज्वॉइन किया। इसके बाद विभाग ने रिक्त सीटों के सापेक्ष करीब 600 लोगों को दूसरी काउंसलिंग 18 अगस्त को की थी। जिसमें केवल 156 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग में पहुंचे। जिनमें से 104 अभ्यर्थी का चयन प्राथमिक शिक्षक के लिए किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल ने बताया कि चयन शिक्षकों को नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। बताया कि चयनित शिक्षकों को 10 दिन के अंदर संबंधित स्कूल में ज्वॉइन के निर्देश दिए। बताया कि चयनित शिक्षकों के ज्वॉइन करने के बाद शिक्षकों की समस्या कुछ कम होगी। चयनित स्कूलों में जाखणीधार ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल मंदार,चांठी मंदार, सिल्ला, सेमंडीधार,स्यूरी, पुजार गांव, देवताधार, सारपुल, खोला नवीन, खोला, तुनियार, प्रतापनगर के ल्वार्खा, मिश्रवाणगांव,मंज्यूड,मोलगा, घोल्डाणी,बैथाण, कोरदी, भिलंगना के ज्यूदाणा, लैणी,सरकंडा,क्यारीसेरा,चंगोरा समेत जिलेभर के दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की गई। जखणीधार की प्रमुख सुनीता देवी ने क्षेत्र के दूरस्थ स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती करने पर डीएम और शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आभार जताया।