टनकपुर (चंपावत)। हॉकी जादूगर स्व. मेजर ध्यान चंद की जयंती खेल दिवस पर पर आयोजित नाइन ए साइड हॉकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में रेड स्टार ने ब्ल्यू स्टार टीम को 2-1 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
खेल विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में पहला मैच रेड स्टार और ब्लू स्टार के बीच खेला गया। मुकाबला बराबर रहने पर मैच ड्रॉ हुआ। दूसरा मैच रेड स्टार और यंग स्टार के बीच हुआ, जिसमें रेड स्टार 2-0 से जीता। रविवार को फाइनल मैच में रेड स्टार और ब्ल्यू स्टार की टीम के बीच भिड़ंत हुई।