Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Sep 2022 9:30 am IST


गोलज्यू की शरण में पहुंचे युवा, चितई मंदिर में लगाई अर्जी, लोग रखते हैं अटूट आस्था


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की परीक्षा में हुई धांधली और विधानसभा में हुई बैक डोर भर्तियों के विरोध में युवाओं ने चितई स्थित प्रसिद्ध ग्वल देवता मंदिर में न्याय की गुहार लगाई। युवाओं ने कुमाऊंनी में अर्जी लिखकर मंदिर में चढ़ाई। उन्होंने लिखा कि हे गोलज्यू अब तुमी न्याय करिया।

युवाओं के अनुसार युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है। रोजगार न मिलने से वे हताश और निराश हैं। उत्तराखंड में नौकरियां रेवड़ियों की तरह बांटी जा रही है, इससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है। युवाओं ने पेपर लीक और विधानसभा भर्तियों में हुए घोटालों की सीबीआई जांच, परीक्षा का कैलेंडर जारी करने, घोटाले से प्रभावित आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट प्रदान करने की भी मांग की। इस मौके पर आशीष पंत, भास्कर भौर्याल, कामेश कुमार, प्रेम कुमार, मनोज भट्ट, लीला देवी, ज्योति भट्ट आदि मौजूद रहीं।