Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Aug 2022 5:16 pm IST


हंस फाउंडेशन ने बांटी पाठ्य सामग्री


हंस फाउंडेशन ने सेवा ही सम्मान सप्ताह के तहत बुधवार को बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। हंस फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने बच्चों के माता पिता से आग्रह किया कि वे उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजें। जिससे उनकी जड़ मजबूत हों। वहीं भविष्य में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं। वहीं मैठ-ठेली गांव के थान सिंह और शोभन सिंह को त्रिपाल भी वितरित किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र रावत अंशु, धीरज सिंह, मुकेश सिंह, सोहन सिंह, पूजा, ल़क्ष्मण राणा, मनोज बिष्ट, विवेक रावत, पंकज नेगी व सुमन आदि मौजूद थे।