चंपावत ( टनकपुर ) : देवभूमि रामलीला समिति छीनीगोठ में 18 फरवरी से रामलीला मंचन का आयोजन किया जाएगा। मंचन से पहले स्थानीय कलाकारों को तालीम दी जा रही है। समिति के अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने बताया कि 18 फरवरी से छीनीगोठ में रामलीला मंचन का आयोजन किया जाएगा। बताया उससे पहले स्थानीय कलाकारों को तालीम की दीक्षा दी जा रही है। जिसमें राम की भूमिका में मयंक भट्ट, लक्ष्मण आदित्य तिवारी, सीता नवनीत पांडेय, भरत वैभव कांडपाल, शत्रुघ्न मयंक जोशी और कैकेई पुनीत पांडेय को तालीम दी जा रही है। यहां सचिव मुकेश जोशी, कोषाध्यक्ष नवीन जोशी, गोविंद चौड़ाकोटी, गोविंद नरियाल, हरीश जोशी, मोहन जोशी, दीपक जुकरिया, जगदीश परगाई आदि रहे।