साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर से शोक की लहर दौड़ पड़ी है। साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई नंदामुरी तारक रत्न का निधन हो गया है। नंदामुरी तेलुगू फिल्मों के अभिनेता होने के साथ-साथ टीडीपी के नेता रहे हैं। नंदामुरी की मौत पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक दुःख जाता रहे हैं। बता दें कि तारक रत्न का ट्रीटमेंट बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल में चल रहा था। उन्हें इसी साल जनवरी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे बीते लगभग 20 दिन से कोमा में थे।
तारक को हार्ट अटैक के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वो चचेरे भाई नारा लोकेश की रैली में शामिल हुए थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब उनके चाचा और दिग्गज एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण ने पुष्टि की थी। आपको बता दें कि नंदामुरी तारक रत्न जूनियर एनटीआर और ‘बिम्बिसार’ एक्टर कल्याण राम के चचेरे भाई हैं। वे दक्षिण फिल्मों के दिग्गज अभिनेता और तीन बार आंध्र प्रदेश (यूनाइटेड) के मुख्यमंत्री रहे नंदामुरी तारक रामा राव के पोते हैं।