Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Jun 2023 3:49 pm IST


उद्योग विभाग में 23 पद खाली, कैसे बढ़ेंगे उद्योग


अल्मोड़ा। उद्योगों को बढ़ावा देकर बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के सरकारी दावे खूब हो रहे हैं लेकिन अल्मोड़ा में इसको बढ़ावा देकर लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने वाले कर्मचारी और अधिकारी कम हैं। कर्मियों की कमी से जूझ रहा जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) इसकी तस्दीक कर रहा है। पिछले पांच वर्षों से यहां 75 प्रतिशत कर्मियों के पद खाली हैं जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ अधिकतम पात्र लोगों तक पहुंचाना चुनौती बन गया है।
जिले में कुटीर और लघु उद्योगों को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए वर्ष 1984 में धारानौला में डीआईसी खोला गया लेकिन इस केंद्र में लंबे समय से अधिकारी, कर्मचारियों की संख्या नहीं बढ़ सकी है। विभाग पर जिले के 11 विकासखंडों के सैकड़ों गांवों तक योजनाओं को पहुंचाकर रोजगार को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी है। इसके लिए यहां अधिकारियों और कर्मचारियों के 33 पद सृजित हैं लेकिन यहां महज 10 कर्मी ही तैनात हैं। कर्मचारियों की कमी से हर गांव तक विभाग की पहुंच संभव नहीं है। इससे ग्रामीण युवाओं को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और उन्हें रोजगार से जोड़ना चुनौती बन गया है।