हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कनखल पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई बृजपाल सिंह ने साथी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल बालकराम व संतोष के साथ चेकिंग के दौरान मातृसदन रोड़ के पास से एक आजाद सलमानी निवासी बैलमंडी जगजीतपुर को 6.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।