Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Sep 2021 5:16 pm IST


वन विभाग की टीम ने घर अंदर से पकड़ा सांप


नई टिहरी कस्बे के जे ब्लॉक टाइप तीन के पास बने एक निजी भवन के कमरे में सांप के घुसने से घर के सदस्यों में हडकंप मच गया। परिवार के सदस्यों ने जैसे ही घर एक कोने में रखे कपड़े के नीचे सांप देखा तो उनके होश उड़ गये। परिवार के सदस्य हरीश नेगी ने इसकी सूचना डीएफओ को दी। डीएफओ ने सांप को पकड़ने के लिये तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर भेजी। वन वीट अधिकारी लक्ष्मण सजवाण ने तथा आजाद सिंह पंवार ने काफी कोशिश के बाद सांप को घर के अंदर से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद घर के सदस्यों ने राहत की सांस ली।