Read in App


• Mon, 15 Apr 2024 5:19 pm IST


1000 से अधिक परिवारों का सिरदर्द बने जंगली सुअर


बागेश्वर। जिले के समीपवर्ती गांव द्यांगण और अड़ोली में जंगली सुअरों ने ग्रामीणों का जीना दूभर किया है। जंगली सुअरों ने गेहूं की फसल बुरी तरह से रौंद दी है। इलाके में तेंदुए की दस्तक से भी लोगों में खौफ है।जंगली सुअर काश्तकार की महीनों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। फसलों को बचाने के लिए ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं। वहीं, कुछ लोग रात को कनस्तर बजाकर सुअरों को भगा रहे हैं। सुअरों के कारण द्यांगण, अड़ौली के साथ ही बहुली, खोली में भी जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है। इससे इलाके के करीब एक हजार परिवार प्रभावित हो गए हैं।