Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Jan 2023 4:09 pm IST

राजनीति

दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र लखनऊ आएंगे राजनाथ सिंह, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्‍सा


लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह गुरुवार से दो दिवसीय दौरे पर राजधानी में रहेंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने बताया कि वह गुरुवार सुबह 11:25 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दो दिवसीय दौरे पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में और संत समाज के समागम में शामिल होंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे। वह सुबह 11:25 बजे पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सीधे आईआईएम रोड स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां आयोजित 'संत समागम' कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे। इसके बाद अपने आवास 5-ए कालिदास मार्ग के लिए रवाना होंगे। शाम को 05:15 बजे राजनाथ सिंह साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर चौक में महाराजा हरिश्चंद्र जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वापस कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास जाएंगे।

13 जनवरी को रवाना होंगे दिल्‍ली

उन्‍होंने बताया कि अगले दिन 13 जनवरी को सुबह 11 बजे कुर्सी रोड स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के 'दीक्षांत समारोह' में शामिल होंगे। इसके बाद यूनिवर्सिटी से 12 बजे कालिदास मार्ग स्थित आवास पर वापस जाएंगे। यहां दोपहर 3:30 बजे तिलक नगर कॉलोनी में जाटव समाज के साथ आयोजित चाय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और सांय 4:35 बजे वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।