Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Feb 2022 6:16 pm IST

राजनीति

सत्ता में आने पर हरीश रावत शुरू करेंगे घस्यारी सम्मान पेंशन योजना


उत्तराखंड में बीजेपी सरकार ने महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना' शुरू की है. अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी घास लाने वाली महिलाओं के लिए घस्यारी सम्मान पेंशन योजना शुरू करने की घोषणा की है, लेकिन इस घोषणा के साथ ही प्रदेश में एक नया विवाद भी शुरू हो गया है. जिस पर पार्टी के नेता अब सफाई दे रहे हैं. गौर हो कि बीते साल यानी 30 अक्टूबर 2021 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देहरादून से " मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना " का शुभारंभ किया था. जिसका बीजेपी सरकार ने खूब प्रचार-प्रसार भी किया. जब यह योजना बीजेपी की तरफ से प्रचारित की जा रही थी, तब कांग्रेस और खुद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस योजना पर सवाल खड़े करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उस दौरान कांग्रेस ने गांव में घास लेने वाली महिलाओं को घस्यारी कहने पर आपत्ति दर्ज कराई थी.