Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Dec 2024 2:30 pm IST


गौशालाओं में लगी भीषण आग, सात पशुओं की दर्दनाक मौत


उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत ग्राम गौरशाली में दो गौशालाओं में आग लग गई। जिससे यहां गोशाला में बंधे सात पशुओं की मौत हो गई। ग्रामीण गिलवर सिंह और नोबर सिंह ने बताया कि आग लगने से गौशाला में बंदी चार बड़ी गाय और तीन बछड़े जल गए। घटना स्थल के लिए पशुचिकित्सा टीम एवं राजस्व उप निरीक्षक कयार्क/सैंज रवाना हुई है।