SOG ऑफिसर बनकर स्क्रैप कारोबारी से लूटी बोलेरो, तीन आरोपी गिरफ्तार
18 जुलाई को पंतनगर सिडकुल से एसओजी कर्मी बनकर स्क्रैप कारोबारी से बलेरो लूट के मामले का खुलासा हो गया है. मामले में एसओजी और पंतनगर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लूटी गई बोलेरो भी बरामद कर ली है. एक आरोपी पूर्व में पीड़ित के साथ काम कर चुका है. एक आरोपी किच्छा थाने से डकैती के मामले में जेल जा चुका है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.एसओजी कर्मी बता कर पंतनगर थाना क्षेत्र से बोलेरो गाड़ी लूटने के मामले में थाना पुलिस और एसओजी की टीम तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया 19 जुलाई को कमलेश कश्यप निवासी डिबडिबा बिलासपुर रामपुर ने थाना पंतनगर में तहरीर दी थी. जिसमें बताया की वह सिडकुल में स्क्रैप का काम करता है. 18 जुलाई को वह फैक्ट्री से स्क्रैप का काम कर लौट रहा था. तभी इम्पीरियल चौक सिड़कुल में तीन लोगों ने उसकी कार रोकी. उन्होंने खुद को एसओजी कर्मी बताया. जिसके बाद उसकी बोलेरो कार लूट ली.