चम्पावत: समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत लाभार्थियों को पेंशन मिल सकेगी। इसके लिए विभाग को 8.69 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है। इस धनराशि को जिले के 24401 लाभार्थियों को पेंशन के रूप में दिया जाएगा। विभाग ने धनराशि लाभार्थियों के खाते में डालने की कार्यवाही शुरू कर दी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह सामंत ने बताया कि विभाग को अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर तीन माह की पेंशन की धनराशि मिल गई है। जिले के 24401 लाभार्थियों के खाते में पेंशन डालने की कार्यवाही शुरू कर दी है। चम्पावत में वृद्धावस्था के 14038, विधवा के 6709, दिव्यांग के 2309, परित्यक्ता के 387, किसान पेंशन के 1345, बौना के पांच और शून्य से 18 वर्ष तक दिव्यांग के 388 लाभार्थी पंजीकृत हैं। शासन से मिली धनराशि पेंशन धारकों के खाते में डाली जा रही है। विभाग को वृद्धावस्था मद में 5.05 करोड़, दिव्यांग में 82.92 लाख, विधवा में 2.40 करोड़ और किसान पेंशन मद में 40 लाख रुपये की धनराशि मिली है।