रुद्रप्रयाग: मुख्यालय के करीबी गांव नरकोटा के ग्रामीणों ने रेल परियोजना निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सबसे बड़ा खतरा बैंचिंग प्लांट से निकल रही जहरीली गैस से बना हुआ है। इससे खांसी, दम फुलना जैसी बीमारी का खतरा बढ़ गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने इसका समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। । ग्रामीण दिनेश भट्ट ने बताया कि सबसे अधिक गैस मेघा कम्पनी के बैंचिंग प्लांट से होता है। कई बार शिकायत कर दी गई है, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नरकोटा के प्रधान चन्द्रमोहन व वार्ड सदस्य विनोद भट्ट का कहना है कि कंपनियां मनमानी कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।