भारत ने गुरुवार को चीन के हांगझाऊ में जारी एशियन गेम्स 2023 के पांचवें दिन शानदार शुरुआत की। भारत को निशानेबाजी में एक गोल्ड मेडल मिला।भारत की नाओरेम रोशिबिना देवी ने वुशू की सांडा प्रतियोगिता 60 किग्रा में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला। इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल टीम पुरुष स्पर्धा में भारत ने दिन का पहला गोल्ड मेडल जीता।अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने भारत को यह जीत दिलाई। इसी के साथ भारत के कुल मेडल की संख्या 24 हो गई है।