हरिद्वार । खानपुर विधानसभा क्षेत्र में राज्य सेक्टर योजनांतर्गत लोनिवि के अधिकारियों द्वारा कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन के प्रस्तावों को स्वीकृत करने के उपरांत ₹ 9.00 करोड़ का बजट जारी कर दिया गया , जिससे 34 सड़कों का निर्माण होगा। क्षेत्र में विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा विकास कार्यों को गति देने का क्रम लगातार जारी है वही उनकी पत्नी जिला पंचायत के सदस्य रानी देवयानी सिंह भी लगातार विकास कार्य करा रही हैं।
वरिष्ठ ज़िला पंचायत सदस्या रानी देवयानी ने नगरीय क्षेत्र की 5 सड़कों, जो ₹ 1.32 करोड़ की लागत से बनेंगीं का शिलान्यास क्रमशः , जलालपुर, टोडा, खटका, शिवाजी कॉलोनी व शिकारपुर में किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में 29 सड़कें जिनकी लागत ₹ 7.77 करोड़ है उनका भी शिलान्यास किया । कुल ₹ 9.09 करोड़ की 34 सड़कों को सम्मानित क्षेत्रवासियों को समर्पित किया ।
इस अति-पिछड़े क्षेत्र का , जो सड़क मार्ग बनवाये गए , और बनाये जा रहे हैं , से अपेक्षित विकास संभव हो सकेगा ।
विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि वह मुख्य सेवक के रूप में क्षेत्र का विकास और स्थानीय जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं।