Uttarakhand Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग ने बारिश की वजह से अगले दो दिन गर्मी से राहत रहने की संभावना जताई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव छह मई तक रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य बने रहने की संभावना है।
बुधवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्यिस रहा। तपिश से राहत अधिक दिनों तक नहीं रहेगी। छह मई से आसमान साफ व मौसम शुष्क होने लगेगा। तराई-भाबर में पारा 39 डिग्री व नैनीताल में 27 डिग्री के करीब पहुंचने लगेगा।