रविवार की सुबह मसूरी स्थित लंबी धार माइन से आत्महत्या का मामला सामने आया है । आपको बता दें, कि लंबी धार माइन हाथीपांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया । मृत्क व्यक्ति की पहचान राहुल पटवाल (25) पुत्र पुष्कर सिंह पटवाल निवासी क्लिप कॉटेज किक्रेग के नाम से हुई है । वहीं मौके पर पहुची पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।