पाकिस्तान को चीन से दोस्ती इन दिनों भरी पढ़ रही है। जी हाँ सियासी उठापटक के बीच पाकिस्तान को चीन ने तगड़ा झटका दे दिया है. बीजिंग ने लाहौर ऑरेंज लाइन परियोजना से संबंधित 55.6 मिलियन डॉलर का बकाया मांगा है और इस्लामाबाद को नवंबर 2023 तक इस रकम को अदा करने के लिए कहा है. स्थानीय मीडिया के अनुसार पाकिस्तान को मार्च तक 45.3 मिलियन और इस साल के अंत तक 10.3 मिलियन डॉलर की शेष बकाया राशि चुकता करनी होगी.