Read in App


• Thu, 18 Jul 2024 4:19 pm IST


आंतरिक मार्गों में सुरक्षात्मक कार्यों सड़क सुरक्षा को डीएम ने दिए 23.18 लाख


डीएम मयूर दीक्षित ने गुरुवार को शहर के आंतरिक मार्गों में सुरक्षात्मक कार्यों के लिए अनटाइड फण्ड से 23 लाख 18 हजार रुपये की धनराशि आंवटित की है। डीएम ने नई टिहरी शहर क्षेत्रान्तर्गत विगत दिनों हुई वाहन दुर्घटनाओं के संबंध में नगरवासियों की मांग को दृष्टिगत रखते हुये शहर के आन्तरिक मार्गों में सुरक्षात्मक कार्यों के लिए अनटाइड फण्ड से 23 लाख 18 हजार रुपये की धनराशि आवंटित कर इस धनराशि से शहर में स्थित विद्यालयों व अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए शहर के आंतरिक मार्गों में स्पीड ब्रेकर लगाने सहित अन्य सुरक्षात्मक को करने को निर्देशित किया। कार्यों के लिए प्रांतीय खंड लोनिवि को कार्यदाई संस्था बनाया गया है।