DevBhoomi Insider Desk • Wed, 1 Feb 2023 11:49 am IST
साधुओं के अखाड़े से जुड़ेंगे धीरेंद्र शास्त्री!, क्या हैं उत्तराखंड दौरे के निहितार्थ
कुछ दिनों से अपने दरबार से चर्चाओं में आए कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री बीते दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के भ्रमण पर थे. धीरेंद्र शास्त्री ने अपना काफी समय हरिद्वार के संतों के साथ भी बिताया. धीरेंद्र शास्त्री ने बार-बार कहा कि वहां पर अपने आगामी यज्ञ में संतों को आमंत्रित करने के लिए आए हैं.संतों को यज्ञ का निमंत्रण देने आए थे धीरेंद्र शास्त्री: इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह यहां पर संतों को आमंत्रण देने के लिए आए थे. लेकिन इस दौरे के पीछे कहीं ना कहीं इस बात को भी बल मिल रहा है कि आने वाले समय में धीरेंद्र शास्त्री संतों को एक मंच पर लाकर हिंदुत्व के लिए एक बड़ा आयोजन भी करने जा रहे हैं. ऐसा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हरिद्वार में विभिन्न साधु संतों से मुलाकात को देखते हुए कहा जा रहा है.