अक्षय ऊर्जा दिवस के अवसर पर उरेडा एवं शिक्षा विभाग द्वारा बीआरसी पौड़ी में कार्यकम आयोजित किया गया। इस दौरान ऊर्जा संरक्षण सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर राकइंका पौड़ी की छात्रओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिला परियोजना अधिकारी उरेडा शिव सिंह मेहरा ने उरेडा के कार्यो की जानकारी देते हुए बच्चों को ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित किया।