Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Oct 2022 2:11 pm IST


ग्रामीणों के विरोध के चलते मेन टनल का फास्ट ब्रेक थ्रू


ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के नरकोटा-खांकरा 2 किमी के मेन टनल का फास्ट ब्रेक थ्रू ग्रामीणों के विरोध से नहीं हो सका। नरकोटा के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर सुबह से कंपनी का काम रुकवा दिया और विरोध करने लगे। आरोप लगाया कि आरवीएनएल और मैक्स कंपनी ग्रामीणों के साथ खिलवाड़ कर रही है। टनल निर्माण से ग्रामीणों के आवसीय भावनों पर दरारें पड़ी हैं, जिसका मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। रविवार को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर नरकोटा से खांखरा के बीच दो किमी रेल टनल का ब्रेक थ्रू ग्रामीणों के विरोध से नहीं हो सका। सुबह 7 बजे से ग्रामीण टनल के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लास्टिंग के चलते उनके मकान जर्जर हो चुके हैं, जिसका उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।